होम / Haryana Budget Session : सदन में दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला में हुई तीखी नौक झौंक

Haryana Budget Session : सदन में दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला में हुई तीखी नौक झौंक

• LAST UPDATED : February 27, 2024
  • प्रदेश को कर्ज में डुबोने का काम किया है- अभय चौटाला

पवन शर्मा, India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget Session, चंडीगढ़ : इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि 2023-2024 के बजट के मुकाबले इस साल करीब 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। प्रदेश पर 3 लाख 17 हज़ार करोड़ का कर्ज है और इसकी ब्याज की अदायगी में वन थर्ड हिस्सा लग जाएगा। इसलिए कहा जा सकता है कि प्रदेश सरकार के विकास के दावे झूठे हैं। अभय ने कहा कि ऐसे में बजट में पैसा विकास कार्य के लिए रहा ही नहीं। सरकार अगर विकास के लिए गम्भीर रहती तो बजट का प्रावधान होता। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में कृषि के बजट की बढ़ौतरी 11.80 प्रतिशत थी लेकिन इस बार इसको कम कर दिया गया है।

नफे सिंह की हत्या में लॉरेंस गैंग नहीं बीजेपी गैंग शामिल

अभय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकला हुआ है। पूर्व विधायक और हमारी पार्टी के प्रधान नफे सिंह की हत्या हुई हैं इसमें लॉरेंस गैंग नहीं बीजेपी की गैंग शामिल हैं। नफ़े सिंह राठी की हत्या में जिनके नाम दिए हैं वे बीजेपी से जुड़े हैं। अभय ने कहा मुझे खुद सिक्योरिटी का थ्रेट मिला औऱ मैनें लिखकर दिया था पुलिस जो कार्रवाई की वो बताई जाए।

… तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा : अभय चौटाला

उन्होंने कहा कि शराब कांच की बोतल में बिकेगी इसके लिए मंत्री ने ऑर्डर जारी किया है। एक महिला है जो खुद को मंत्री की बुआ बताती हैं वो सभी डिस्लरी में जाकर कांच की बोतल देने की बात करती है। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा जो विधायक एक महिला को मेरी तथाकथित बुआ बता रहे हैं वो इनकी भी सिस्टर होगी, क्योंकि ये मेरे चाचा हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस के अधिकारी इस तरह की कोई महिला है तो उस पर कार्रवाई करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा जो सदस्य (अभय चौटाला) एतराज कर रहे हैं ये माफियाओं को बचाना चाहते हैं और पनाह देते हैं।
स सदन में बहुत सदस्य बता देंगे चोर औऱ माफियाओं पनाह किसने दी।  वहीं इस दौरान अभय चौटाला ने एतराज जताया और बोले कोई सदस्य सदन में ये बात कह दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

यह भी पढ़ें : MLA Security Issue : प्रदेश में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को मिल चुकी जान से मारने की धमकी 

यह भी पढ़ें : Kiran Chaudhary during Budget Session : प्रदेश क्राइम में नंबर वन, विकास में लगातार पिछड़ रहा : किरण चौधरी

यह भी पढ़ें : Haryana Budget Session 2024 : हरियाणा में हुक्का बार पर पूर्णत: पाबंदी, विधेयक पारित

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Day 15 Updates : दिल्ली कूच पर मीटिंग आज-फैसला कल

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT