India News (इंडिया न्यूज), HC on Dera mukhi Parole, चंडीगढ़ : बार-बार डेरामुखी को मिल रही पैरोल को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। जी हां, सिरसा डेरामुखी राम रहीम को लगातार पैरोल मिलने के केस में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने डेरामुखी को कई बार पैरोल देने पर हरियाणा सरकार को जमकर लताड़ लगाई है।
कोर्ट ने कहा कि आखिर राम रहीम को ही बार-बार पैरोल क्यों दी जा रही है। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लताड़ लगाते हुए साफ आदेश दिया है कि अदालत की अनुमति के बिना अब डेरामुखी को पैरोल नहीं दी जाएगी।
बता दें कि डेरामुखी को बार-बार पैरोल दिए जाने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए और कहा कि राम रहीम को बार-बार पैरोल/फरलो क्यों दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Businessman Shot Dead in Rohtak : गुरुग्राम स्क्रैप व्यापारी को गोलियों से भूना