होम / Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच

Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच

• LAST UPDATED : March 4, 2024
  • किसान अब बिना ट्रैक्टर-ट्राली के ही दिल्ली कूच करेंगे

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest New Update, चंडीगढ़ : 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा सीमा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन 21 दिनों से जारी है। एमएसपी सहित किसानों की कई मांगें हैं, जिसको लेकर किसानों का केंद्र से टकराव जारी है। हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च यानि बुधवार को किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं, लेकिन किसानों ने अपने कूच से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर कर दिया है। किसान अब बिना ट्रैक्टर ट्राली के ही दिल्ली कूच करेंगे।

बता दें कि कल रविवार को पंजाब के जिला बठिंडा के गांव बल्लों में युवा किसान शुभकरण सिंह का भोग समागम को हुआ, जिसमें देशभर से अलग-अलग किसान संगठनों के नेता पहुंचे। इस दौरान सैंकड़ों किसानों और संगठन नेताओं ने शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ही किसान संगठनों ने बड़ा ऐलान किया कि 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। 10 मार्च को पूरे देश में 4 घंटे किसान ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे वहीं 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में किसान महापंचायत की जाएगी।

शंभू और खनौरी बॉर्डर में किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी

वहीं जानकारी देते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली जाने का कार्यक्रम पहले की तरह है। दिल्ली जाने का कार्यक्रम न पीछे किया और न ही करेंगे। कुछ रणनीति तय की गई है। डल्लेवाल के मुताबिक शंभू और खनौरी बॉर्डर में किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सरवन सिंह पंढेर, जगजीत सिंह दल्लेवाल के अलावा सुरजीत सिंह फूल, अमरजीत सिंह राडा, सतनाम सिंह सानी, इंद्रजीत सिंह कोटबुड़ा, शुखजीत सिंह हरदोझंडे, मंजीत सिंह घुमाना, सतनाम सिंह बगाड़ियाँ, बलवंत सिंह बेहरामके, शुखजिंद्र सिंह, गुरिन्दर सिंह पंघु, दलबाग सिंह हरिगढ़, रणबीर सिंह राणा, हरसुरिंदेर सिंह ढिल्लों, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अभिमन्यु कुहाड़, मंजीत सिंह राय, लखविंदर सिंह सिरसा, पीटी जॉन, शुखदेव सिंह भोजराज, केरला रवीन्द्रन (तमिलनाडु), गुरदास सिंह लक्खड़वाली, जरनैल सिंह चहल, रमनदीप सिंह मान, आत्माराम लोहड़, अनीश खटकड़, संदीप सिंह, सुखपाल सिंह डप्पड़, गुरतयां सिंह पनेधी, सोनू औलख, जुझारसिंह, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, गुरप्रीत सिंह चीना, परमजीत सी (बिहार) और इंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sanjay Duhan Shot Dead : हिसार में सरपंच संजय दूहन की गोलियां मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder : दिन-दहाड़े इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से हड़कंप

यह भी पढ़े : AAP Leader Shot Dead : तरनतारन में आप नेता की गोली मारकर हत्या

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox