होम / Major Road Accident in Sonipat : अनियंत्रित कैब खंभे से टकराकर माइनर में गिरी, 3 की मौत

Major Road Accident in Sonipat : अनियंत्रित कैब खंभे से टकराकर माइनर में गिरी, 3 की मौत

• LAST UPDATED : March 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Sonipat, चंडीगढ़ : सोनीपत में एक सड़क हादसा हो जाने की सूचना सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की अकाल मौत हो गई है। अनियंत्रित कैब पलटने के कारण हादसा हुआ है। बता दें कि नाहरा के पास एक खंभे से एक कैब टकरा गई और सीधे माइनर में जा गिरी। रात को हुए इस हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बारोटा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिए।

गांव नाहरा के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गांव मल्हा माजरा निवासी संदीप अपनी कार को कैब के रूप में चलाता था। रात को अपने 2 जानकारों कर्मबीर निवासी गांव खेड़ी रोहतक व गांधरा निवासी बलराज के कहीं आया था लेकिन वापसी के दौरान देर रात लगभग 11.30 बजे कार से तीनों मल्हा माहरा से वाया नाहरा होते बहादुरगढ़ की ओर जा रहा था।

जब उनकी कार गांव नाहरा के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर से अलग हुए माइनर के पास पहुंची उसकी दौरान उनकी कार एक खंभे से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सीधे माइनर में जा गिरी। इस हादसे में मौके पर ही कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। बारोटा चौकी ने बलराज व कर्मबीर के परिजनों को मामले की सूचना दी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच

यह भी पढ़े : AAP Leader Shot Dead : तरनतारन में आप नेता की गोली मारकर हत्या

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox