होम / Narendra Modi Telangana Visit : प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को दी 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Narendra Modi Telangana Visit : प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को दी 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi Telangana Visit, हैदराबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से तेलंगाना और ओडिशा के दौरे पर हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी पहुंचकर पीएम ने राज्य को 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं का पीएम ने उद्घाटन व शिलान्यास किया है।

140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने इस दौरान विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जरूरी बताया। प्रधानमंत्री ने बताया कि यही सोचकर इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।

तेलंगाना दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार

पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है। रज्य में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है। यहां छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। मोदी ने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने कहा, इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे।

पीएम ने की श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा

पीएम मोदी सुबह पहले तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि भी दी। पीएम ने ट्वीट पर कहा, मैं महान बीजू पटनायक जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमारे राष्ट्र के लिए उनका योगदान और विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।

10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा करेंगे पीएम

बता दें कि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी 4 मार्च से अगले 10 दिन में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 29 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अगले 10 दिन में प्रधानमंत्री तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Latest News : 22 दिनों से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खुला, राहत की मिली सांस

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT