होम / Luxury Car Theft Gang : लग्जरी कारें चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

Luxury Car Theft Gang : लग्जरी कारें चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Luxury Car Theft Gang, चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र सीआईए-2 ने लग्जरी कार चुराने वाले हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड दीपक खन्ना निवासी उत्तम नगर और भूपिंद्र सिंह निवासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली के साथ उनसे चोरीशुदा कार खरीदने और बेचने वाले गुरमीत सिंह निवासी किशोर नगर ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब को दबोचा है। इतना ही नहीं, आरोपियों से चोरीशुदा 6 लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। मालुम हुआ है कि आरोपी टोयोटा कंपनी की कार स्कैनर की मदद से चुराते थे। फिलहाल अदालत के आदेश से उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शिकायत दर्ज कराते हुए अमन खुराना निवासी गुरुनानक काॅलोनी पिहोवा ने बताया था कि 8 फरवरी को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-4 में दोस्त के घर के सामने ही खड़ी की थी लेकिन अगली सुबह गाड़ी वहां नहीं थी। इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना सदर थानेसर में केस दर्ज कर जांच सीआईए-दाे ने आरोपी गुरमीत सिंह को दबोचकर अदालत से 10 दिन के रिमांड लिया। गुरमीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी दीपक खन्ना और भूपिंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया।

यहां-यहां से चुराई गई थी कारें

मालूम हुआ है कि जो कारें बरामद हुई हैं वे कारें कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और पानीपत से चुराई गई थी। दो कार आई-20 व टोयोटा इनोवा को आरोपी वारदात में इस्तेमाल करते थे। साथ ही उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कैनर मशीन, चाबियां और टूल किट भी मिले हैं।

आखिर कैसे करते थे इतनी बड़ी वारदात

सीआईए-2 प्रभारी मोहन लाल ने कहा कि आरोपी दीपक खन्ना सबसे पहले गाड़ी के शीशे को आराम से तोड़ता थी फिर स्कैनर की सहायता से मास्टर चाबी के साथ कार को स्टार्ट कर ले जाता था। चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को ढाई-तीन लाख रुपए में लुधियाना निवासी आरोपी गुरमीत सिंह को बेच देता था। वहीं आरोपी गुरमीत इन चोरी की गई गाड़ियों को फाइनेंस की बताकर या दूसरे राज्यों से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगी बेच देता था।

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Rewari : मातम में बदलीं खुशियां, शादी से लौट रहे 5 लोगों की हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : Bahadurgarh-Mahendergarh Accident : बहादुरगढ़ में 2 सगे भाइयों सहित 3 छात्रों की अकाल मौत

यह भी पढ़ें : Dry Ice : क्या होता है ड्राई आइस, गुरुग्राम के रेस्तरां में इसे खाने से आने लगीं खून की उल्टियां

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox