होम / Jhajjar Crime News : जमीन के लिए भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

Jhajjar Crime News : जमीन के लिए भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

• LAST UPDATED : March 7, 2024
  • झील में मिला बुजुर्ग का शव 

India News (इंडिया न्यूज़), Jhajjar Crime News, चंडीगढ़ : झज्जर में एक भतीजे द्वारा अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है। भिंडावास झील में शव मिलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में गोरिया निवासी भतीजे संदीप को काबू कर लिया है। आरोप है कि संदीप ने परिवार वालों के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या करके उसके शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से भिंडावास झील में फेंक दिया था।

जानकारी के अनुसार भतीजा संदीप अपने चाचा महेंद्र से उसकी 4 कनाल जमीन अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन महेंद्र ने ऐसा करने से मना कर दिया जिस कारण वह चाचा से रंजिश रखता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी को झज्जर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

तिरपाल में बांधा हुआ था शव

मालूम हुआ है कि तिरपाल में महेंद्र निवासी गोरिया का शव बंधा हुआ था। महेंद्र के सिर में आगे-पीछे चोट लगी थी। पुलिस को गुप्त सूचना थी कि मृतक के भतीजे संदीप ने परिवार वालों के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर उसके शरीर को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से भिंडावास झील में डाला था।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : किसान 8 मार्च को शंभू बॉर्डर पर मनाएंगे महिला दिवस, पहुंचेंगी हजारों महिलाएं

यह भी पढ़ें : Fakir Chand Aggarwal Passes Away : पूर्व डिप्टी स्पीकर फकीरचंद अग्रवाल का निधन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT