होम / Nafe Singh Rathi Murder Case : हत्या के लिए कार मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Nafe Singh Rathi Murder Case : हत्या के लिए कार मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 9, 2024
  • रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से कार भी बरामद

India News (इंडिया न्यूज़), Nafe Singh Rathi Murder Case, चंडीगढ़ : प्रदेश के इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्या मामले में अपराधियों को गाड़ी मुहैया कराने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली बिजवासन निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। इस बात का खुलासा शुक्रवार को एसपी डॉ. अर्पित जैन ने पत्रकार वार्ता में किया। एसपी ने इस बात का खुलासा भी किया कि वारदात में प्रयोग गाड़ी रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई है।

जो आरोपी पकड़ा गया है, उसके खिलाफ दिल्ली में दो मर्डर, एक गोली चलाने, दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ व अवैध रंगदारी के मामले दर्ज हैं। उसको अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने जिसको गाड़ी दी थी, वह लिंक है। उसकी पहचान की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कैसे गाड़ी अपराधियों तक पहुंची एसपी ने बताया कि किसी ने इसको गाड़ी मुहैया कराने के लिए कहा था। रिमांड के दौरान सामने आएगा कि किसके कहने पर उसने गाड़ी दी है। आरोपी को पता था कि यह गाड़ी अपराध में प्रयोग होनी है।

यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder : दिन-दहाड़े इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से हड़कंप

यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathi Murder Case : गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली राठी की हत्या की जिम्मेदारी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT