होम / Panipat News: पानीपत के कूड़े के गोदाम में लगी ऐसी भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल

Panipat News: पानीपत के कूड़े के गोदाम में लगी ऐसी भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News: हरियाणा से रोज लगभग कई आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में पानीपत से भी आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल, यहां काबड़ी रोड पर कूड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई और उसपर काबू पाना पाकि मुश्किल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी बेकाबू थी जो बुझ नहीं पाई। इसके बाद लोगों ने सूचना गोदाम मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

  • आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल
  • लाखों का हुआ नुक्सान

Harbhajan Singh: भज्जी पाजी ने पहले खुद अपनी बीवी को किया kiss, फिर सिद्धू को बोली ऐसी बात जानकर रह जाएंगे हैरान

आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल

सूत्रों के मुताबिक काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर स्थित कृष्ण इंटरप्राइजेज के नाम से कूड़े का गोदाम है, जिसका मालिक चंद्र भान है। बीती रात इस गोदाम में आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें काफी दूर से देखने को मिल रही थी। इस घटना को लेकर कूंड़े के गोदाम के मालिक चंद्रभान ने दमकल को बताया कि बीती रात करीब 12 बजे पर उसके गोदाम में भीषण आग लग गई। जैसे ही मौके [पर दमकल की गाड़ी पहुंचे आग को बुझाने में लगभग 5 घंटे लग गए।

यहां अपनों की मौत पर काट दिए जाते हैं महिलाओं के अंग!

लाखों का हुआ नुक्सान

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि, दमकल ने 5 घंटे की लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में गोदाम में रखा सारा कचरा और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ विदेशी मशीनें जलकर राख हो गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

HKRNL के माध्यम से की नियुक्तियां सवालों के घेरे में, हाईकोर्ट का नोटिस जारी