Accident

Accident: तेज रफ्तार का कहर! किराने की दूकान में घुसी क्रेटा कार, कई घायल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident: गोहाना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब गोहाना-सोनीपत रोड पर एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर किराने की दुकान में घुस गई। इस हादसे में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा। गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए खानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दुकान हुई क्षतिग्रस्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में कार सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दुकान मालिक किस्मत से बाल-बाल बच गया। दुकान के अचानक क्षतिग्रस्त हो जाने से वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से गाड़ी को वहां से हटाया।

मशहूर सिंगर के मौत का हुआ बड़ा खुलासा!

फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी सवार युवक कहां के रहने वाले हैं और घटना के समय वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह भी पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

पुलिस मामले की जांच जल्द करेगी खत्म

यह हादसा एक बार फिर से लोगों को तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों के प्रति आगाह करता है। तेज रफ्तार के कारण न सिर्फ गाड़ी सवारों को बल्कि राहगीरों और आसपास के लोगों को भी जान-माल का खतरा हो सकता है। पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच पूरी कर सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है और इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।

अंतरिक्ष में दिखाई दे रही अजीबोगरीब चीजें!

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

20 hours ago