India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Accident: अंबाला जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक कार में सवार होकर अंबाला जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान शाहबाद के रहने वाले जॉन (33), राहुल वाल्मीकि (32) और अंबाला के निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक शाहबाद से अंबाला आ रहे थे, जिसमें जॉन और राहुल वाल्मीकि अपने दोस्त अशोक कुमार को अंबाला छोड़ने जा रहे थे। जब वे अंबाला के नेशनल हाईवे-44 पर पहुंचे, तो उनकी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और सामने आ रहे एक कैंटर से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में जाकर कैंटर से भिड़ गई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोग जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला, लेकिन तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कार की गति अधिक थी या कुछ और कारण था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani-Mahendragarh : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को…
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…
बोले- शादी पर माता-पिता की सहमति होना जरूरी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tekram Kandela…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के…