India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Bhiwani Accident : भिवानी में आज एक हादसे में बुजुर्ग को अपनी जान गवानी पड़ी। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगाें की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि उक्त हादसा भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर कालुवास गांव के रेलवे ओवरब्रिज के निकट हुआ। रोहतक पीजीआई में औद्योगिक थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं घायल बाइक चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में समर गोपालपुर निवासी कुलदीप ने कहा कि वह अपने ताऊ सुरत सिंह के साथ गांव दिनोद आए थे और यहां से बाइक पर सवार होकर अपने गांव समर गोपालपुर जा रहे थे कि भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर कालुवास रेलवे ओवरब्रिज के पास एक तेज कार ने उनकी बाइक को सीधे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जहां उसे चोटें लगी वहीं ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन ताऊ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…