India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Accident: हरियाणा में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हल ही में हरियाणा की नारनौल से ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर भीषण हादसा हुआ। और ये हादसा केवल एक नींद की झपकी लेने के कारण हुआ। इस हादसे में 2 व्यापारियों की मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और इस मामले की जांच शुरू कर दी । बता दें ये हादसा आज सुबह करीब 3 बजे हुआ।
सूत्रों मुताबिक, नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी व्यापारी पंकज लखेरा और एक अन्य व्यापारी मोहल्ला चांदुवाडा निवासी अरविंद उर्फ लाला लखेरा सोनीपत में एक शादी समारोह में गए थे। वहां से रात को लौटते समय चालक को नींद की झपकी लगी और कार हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के डिवाइडर से जा टकराई। आपको बता दें इस हादसे के कारण कार पूरी तरह से तहस नहस हो गई। वहीं इस हादसे में ड्राइवर पंकज, ड्राइवर सीट के पीछे बैठे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य तीन घायल हैं।
आपको बता दें इस हादसे में व्यापारी पंकज का 17 साल का लड़का लव कुमार उर्फ लकी, एक अन्य युवक 25 साल का प्रवीण और एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल भेजा। वहां पर डॉक्टर ने पंकज और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। बाकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।