India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Accident News: हरियाणा में लगातार सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कभी चलते ट्रक में आग लग जाती है तो कभी तेज रफ़्तार से आती थार बाइक को घसीट ले जाती है। अब ऐसा ही सड़क हादसे का एक मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। दरअसल, रोहतक में नेशनल हाईवे 152डी पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, इस भीषण हादसे ने 3 लोगों की जान ले ली। जी हाँ इस हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Kumari Selja: ‘दलित समाज का अपमान…’, CM सैनी के सुरजेवाला पर टिप्पणी के बाद भड़की कुमारी सैलजा
सूत्रों के मुताबिक इस सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परिवार भैयादूज के शुभ अवसर पर अपनी बेटियों के घर से आ रहा था। भैयादूज पर बेटे को लेकर जींद में बेटियों के पास गए दंपती सहित तीन की नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कलानौर खंड के गांव गुढ़ान निवासी विजय (44) पत्नी सरिता (42) और बेटे दिग्विजय (11) के साथ वापस आ रहा था।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि गुढ़ान गांव निवासी विजय निगाना गांव में शिक्षक है। वहीं उसकी पत्नी सरिता तीन बच्चों बेटे दिग्विजय, बेटी प्राची और बेटी त्रिशांसी के साथ जींद में रहती है, क्योंकि तीनों बच्चे वहीं पढ़ते हैं। जबकि विजय अपने माता-पिता के साथ गुढ़ान गांव में रह रहा था। दिवाली पर सरिता अपने बेटे दिग्विजय के साथ गुढ़ान आई थी। जबकि दोनों बेटी जींद ही थी। रविवार को भैयादूज पर विजय और सरिता बेटे दिग्विजय को बहनों के पास लेकर गए थे। ताकि दोनों बहन भाई को तिलक कर सके।
Jind Crime : खेत ठेकेदार ने किया महिला का शोषण, विरोध करने पर दिखाया “इस बात का खौफ”, आरोपी गिरफ़्तार