India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Accident: हरियाणा में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे-19 पर बाटा चौक के पास हरियाणा रोडवेज की एक CNG बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी ऊँची थी कि अंदाजा लगाया जा रहा था शायद ही अंदर मौजूद कोई व्यक्ति बचे। आपको बता दें, यह घटना उस समय हुई, जब बस गुरुग्राम जा रही थी।राहत की बात ये रही कि बस चालक और कंडक्टर ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
Nuh Girl Rape: नूंह में हुई दरिंदगी को लेकर हैवान ने कबूला सारा सच, इस तरह उतारा मासूम को मौत के घाट
इस हादसे के बाद खुद बस चालक नवीन और कंडक्टर ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जैसे ही बस के पीछे से धुआं और लपटें दिखाई दीं, तो उन्होंने तुरंत बस को रोका। इसके बाद, उन्होंने पास के मंदिर से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं कंडक्टर ने आसपास के लोगों से मदद भी मांगी। इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जो समय पर पहुंच गई। और बड़ा हादसा होने से टल गया।
गनीमत की बात ये रही कि जब बस में आग लगी तब बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। बस ड्राइवर नवीन ने जानकारी दी कि वो बल्लभगढ़ बस डिपो से गुरुग्राम के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे, अचानक बस के पीछे से आग की लपटें उठने लगी और उसे वो शीशे में से दिखाई पड़ी। इससे पहले कि आग और ज्यादा फैलती, वैसे ही उसने बस को रोक लिया और आग बुझाने की कोशिश की। नवीन ने यह भी बताया कि उनकी बस में उस समय कोई सवारी मौजूद नहीं थी।
Haryana Police Couple: भिवानी के लोकराम और कांतारानी की अनोखी पहल, एक नई हरियाली की शुरुआत
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह 7.1…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election Date 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की…