होम / Rohtak Accident: रोडवेज चालक की हुई दर्दनाक मौत, घटना जान आपके रौंगटे हो जाएंगे खड़े

Rohtak Accident: रोडवेज चालक की हुई दर्दनाक मौत, घटना जान आपके रौंगटे हो जाएंगे खड़े

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Rohtak Accident: हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की जानकारी देते रहते हैं। लेकिन आज कुछ ऐसी घटना घटित हुई है जिसे जानकर आपकी रूह कंपकंपा जाएगी। जी हाँ! दरअसल, रविवार सुबह रोहतक डिपो में हरियाणा रोडवेज की बस ने एक चालक को बुरी तरह कुचल दिया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस घटना में परिचालक को भी चोट आई है।जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही वो मौके पर पहुंची और तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि चालक बुरी तरह से कुचल दिया गया था।

  • बस की सर्विस के लिए गया था वर्कशॉप
  • परिचालक हुआ बुरी तरह घायल

Deepender Hooda : ‘मुकाबला बराबरी था, नतीजों ने अचम्भित कर दिया’ दीपेंद्र हुड्डा ने महाराष्ट्र चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

बस की सर्विस के लिए गया था वर्कशॉप

सूत्रों के मुताबिक रोडवेज डिपो में मदीना गांव निवासी राकेश दांगी जो की खुद है बस चालक था। वो रविवार को अपने साथी परिचालक रामकुमार के साथ करीब 11:30 बजे बस की सर्विस के लिए वर्कशॉप पहुंचा था। वर्कशॉप के कर्मचारियों से राकेश और रामकुमार दोनों बात ही कर रहे थे। इस दौरान एक दूसरे चालक ने बस को पीछे लेते समय चालक राकेश और परिचालक रामकुमार को बुरी तरह टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक चालक बस के पिछले पहियों के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया ।

Hisar Crime News : बकरी खेतों में घुस गई..तो कर दी मालिक की हत्या, पुलिस ने किया डबल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 

परिचालक हुआ बुरी तरह घायल

आपको बता दें कि एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिचालक को चोटें आई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस डिपो में इस तरह की घटना होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गई। अधिकारियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा।

Mahipal Dhanda : ‘सिस्टम को दुरुस्त’ करने में समय लगेगा, लेकिन…शिक्षा मंत्री ने किया वादा जनहित के कार्यों में ‘कोताही नहीं बरतूंगा’