India News Haryana (इंडिया न्यूज), Factory Explosion: हरियाणा के रिढाऊ गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण धमाके ने कई जिंदगियों को खत्म कर दिया। इस हादसे में संतरा देवी सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक संतरा देवी के बेटे श्रीभगवान ने इस दुखद घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने फैक्टरी के मालिक बेदप्रकाश और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
श्रीभगवान का कहना है कि उसकी मां संतरा देवी बेदप्रकाश की फैक्टरी में काम करती थीं। फैक्टरी की आड़ में बेदप्रकाश ने अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम शुरू कर दिया था। संतरा देवी ने कई बार बेदप्रकाश को आग से बचने के उपकरण लगाने की सलाह दी थी, लेकिन बेदप्रकाश ने इसे नजरअंदाज कर दिया। हादसे से कुछ दिन पहले ही बेदप्रकाश पटाखे बनाने का सामान लेकर आया था और बाहरी मजदूरों को बुलाकर काम शुरू कर दिया था।
श्रीभगवान ने बताया कि शनिवार की सुबह, फैक्टरी में पटाखे तैयार किए जा रहे थे, तभी अचानक आग लग गई और भीषण धमाका हो गया। धमाके से मकान की छत उड़ गई और पड़ोस के मकानों में भी दरारें आ गईं। इस हादसे में संतरा देवी, एक बच्चा और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और बेदप्रकाश व उसके बेटे करण को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीभगवान ने बेदप्रकाश के साथ उसके बेटों पारस, करण और भाई जयप्रकाश पर भी आरोप लगाए हैं कि वे सभी पटाखे बनाने और सामान लाने-ले जाने में शामिल थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…