होम / Fire Accident: फतेहाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Fire Accident: फतेहाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

• LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire Accident: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक निजी बस में अचानक आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए। आग लगने के बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच हुई। रविवार सुबह करीब 5 बजे, श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। जब बस फतेहाबाद के कमल कीकू होटल के पास पहुंची, तभी उसमें अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया। इसके बाद यात्री दूसरी बस में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Kumari Selja: कुमारी सैलजा का बड़ा जुबानी हमला, हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा

जानकारी के अनुसार

पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी। बता दें कि इस समय सिकंदरपुर के डेरा राधा स्वामी में दो दिवसीय सालाना भंडारा हो रहा है, जिसमें आसपास के राज्यों से हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टलवाया, और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

Honey Trap Case: हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से 10 लाख रुपये वसूले, पति-पत्नी पर मामला दर्ज