India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire Accident: पानीपत के इसराना इलाके के बलाना गांव स्थित एक रूई बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना वीरवार रात एक बजे के आसपास हुई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग भड़क गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मृतक मजदूरों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर के तसलीम (32) और कैथल के करोड़ा गांव के सुमित (30) के रूप में हुई है। वहीं, घायल श्रमिकों में पश्चिम बंगाल के जागीर, काबिल और फारुख शामिल हैं। तीनों को गंभीर अवस्था में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के समय फैक्ट्री में कुल 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में रखी रूई में लगी, जो बहुत तेजी से फैल गई। इस दौरान आग की लपटों से तसलीम और सुमित एक पाइप के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग से झुलसने के कारण बाकी तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को फैक्ट्री परिसर में बने कमरों में रहने की सुविधा दी गई थी। इस मामले में मृतक सुमित के ससुर रणवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मोहित और अमित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
हार्ट अटैक से हुई थी मौत, गांव में पसरा मातम, 15 महीने पहले गया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Yogendra Rana : असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : सीलिंग प्लान में चेकिंग के दौरान यमुनानगर पुलिस…
अमृत योजना पर बोलीं सैलजा - भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी अमृत योजना, सरकार जारी करे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…