Accident

Fire Accident: भीषण हादसा! फैक्ट्री में लगी भयनाक आग, जिंदा जले दो मजदूर, तीन की हालत गंभीर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire Accident: पानीपत के इसराना इलाके के बलाना गांव स्थित एक रूई बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना वीरवार रात एक बजे के आसपास हुई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग भड़क गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक मजदूरों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर के तसलीम (32) और कैथल के करोड़ा गांव के सुमित (30) के रूप में हुई है। वहीं, घायल श्रमिकों में पश्चिम बंगाल के जागीर, काबिल और फारुख शामिल हैं। तीनों को गंभीर अवस्था में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Instagram Fake Love: शादी के नाम पर हुआ धोखा! इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के लिए आए युवक को लगा बड़ा झटका

घटना के समय फैक्ट्री में कुल 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में रखी रूई में लगी, जो बहुत तेजी से फैल गई। इस दौरान आग की लपटों से तसलीम और सुमित एक पाइप के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग से झुलसने के कारण बाकी तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Factory के मालिक पर केस दर्ज

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को फैक्ट्री परिसर में बने कमरों में रहने की सुविधा दी गई थी। इस मामले में मृतक सुमित के ससुर रणवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मोहित और अमित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Rohtak : शादी समारोह में बदमाशों ने मचाया आतंक, दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts