होम / Accident News : अलग-अलग सड़क हादसों में एक निजी स्कूल के चेयरमैन सहित पांच लोग घायल 

Accident News : अलग-अलग सड़क हादसों में एक निजी स्कूल के चेयरमैन सहित पांच लोग घायल 

• LAST UPDATED : September 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News : नेशनल हाईवे व अन्य जगहों पर अलग-अलग सड़क हादसों में एक निजी स्कूल के चेयरमैन सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में भर्ती कराया गया, लेकिन एक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर को देखते हुए मेरठ ले जाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के चालक यूपी मेरठ निवासी शान ने बताया कि यूपी के मोदीनगर से चालक जहीर निवासी मेरठ ट्राले को लेकर गांव झटीपुर कंटेनर डिपो के लिए चला था।

Accident News

Accident News : ट्राला चालक दोनों टांगें टूट गई

जैसे ही वह आज तड़के 3  बजे गांव मछरौली फ्लाईओवर से उतरकर सर्विस लेन पर  गुजरने लगा तो इसी दौरान ट्राले के ब्रेक फेल हो गए, जिससे आगे चल रहे एक अन्य ट्राले के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ट्राला चालक जाहिर की दोनों टांगें टूट गई। जिसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया,  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद  हालत गंभीर होने के कारण मेरठ लेकर गए। उसने बताया कि इसी हादसे के नजदीक हाईवे पर एक अन्य ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल जाया गया।

स्कूल चेयरमैन को चोटें आई

वहीं अन्य हादसों में गांव चुलकाना निवासी उम्मेद व उसकी पत्नी के अलावा जितेंद्र नाथ निवासी वजीरपुर टिटाना घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया। दूसरी ओर पानीपत निवासी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि उनका गांव भोडवाल माजरी में निजी स्कूल है जिसके वह चेयरमैन है।

उसने बताया कि रविवार को वह कार में  सवार होकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह समालखा फ्लाईओवर से उतरकर सर्विस लेन पर गुजरने लगा इसी दौरान फोर लेन को पार करने के लिए आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल चेयरमैन राकेश कुमार गौतम को चोटें आई जिसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

Karnal News : हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला

Panipat Police की 90 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 49 आरोपी किए गिरफ्तार