India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire Accident: बल्लभगढ़ में एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना रात को हुई, जब आग इतनी भीषण थी कि आस-पास दिन जैसी रोशनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया गया, तो दमकल विभाग को सूचित किया गया।
अग्रसेन चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि घटना कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के पीछे स्थित रेवतीशरण नाम के व्यक्ति के कबाड़ गोदाम में हुई। जानकारी के अनुसार, गोदाम के आसपास कुछ लोग पटाखे चला रहे थे, और उसी दौरान आतिशबाजी की एक चिंगारी गोदाम के अंदर चली गई, जिससे आग फैलने लगी।
जब आग बढ़ने लगी, तो स्थानीय निवासियों ने अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं लाई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और कुछ ही समय में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन गोदाम के अंदर रखा सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है, और स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखों की चिंगारी ही आग लगने का मुख्य कारण थी। इस घटना ने लोगों को आग से बचने के लिए सतर्क रहने की एक बार फिर याद दिलाई है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Quality: दीपावली के बाद से प्रदेश की वायु गुणवत्ता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HighCourt: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Roads in Haryana: हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़क)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस समय वायु प्रदूषण का स्तर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: इस बार पराली जलाने की घटनाओं में पिछले…