India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसा गोहाना के रोहतक बाईपास के पास हुआ, जहां बाइक पर सवार तीनों युवक खाना खाने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रविंदर, मोहित और सन्नी के रूप में हुई है। रविंदर गढ़ी सराय गोहाना, मोहित गन्नौर और सन्नी बिहार का निवासी बताया गया है। इनमें रविंदर और मोहित रिश्ते में जीजा-साले थे। वे एक साथ बाइक पर सवार होकर खाना खाने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और ट्रक चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा के मामले में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। हादसों को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों और लोगों की जान की सुरक्षा हो सके।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…