होम / Road Accident: भीषण दुर्घटना! ट्रैक्टर से टकराई श्रमिकों की गाड़ी, हादसे में एक मासूम समेत कई बने शिकार

Road Accident: भीषण दुर्घटना! ट्रैक्टर से टकराई श्रमिकों की गाड़ी, हादसे में एक मासूम समेत कई बने शिकार

• LAST UPDATED : November 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: झज्जर के सापला बाईपास के पास रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे में एक ट्रैक्टर-ट्राली से श्रमिकों को लेकर आ रही गाड़ी टकरा गई, जिससे गाड़ी पलट गई और उसमें बैठे लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। दुर्घटना में 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 50 वर्षीय क्रांति, 40 वर्षीय मुख्तियारी और 12 वर्षीय कनक के रूप में हुई है। ये सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले थे। यह श्रमिक झज्जर के एमपी माजरा और छुछकवास इलाके में अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए यात्रा कर रहे थे। बताया गया है कि सभी मजदूरों का संबंध मेहनत-मजदूरी और धान कटाई के काम से है।

CM Saini: नायब सरकार का एक्शन मोड, अधिकारियों का काटा 15 दिन का वेतन, कई को किया सस्पेंड

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गति के कारण ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की इस भयावहता ने इलाके के लोगों में गहरी संवेदना और चिंता उत्पन्न कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हादसे के जिम्मेदार कारणों की गहन जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Extra Marital Affair: ‘मुझे धोखा देकर रचाई दूसरी शादी’, महिला ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा रंगे हाथों, फिर…