India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। इस हादसे में दो छात्रों की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय कार में तीन छात्र सवार थे, जो यूनिवर्सिटी जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब टाटा अल्ट्रोज कार चला रहे छात्रों ने रफ्तार बढ़ाई और नियंत्रण खो दिया। कार डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जाकर होंडा सिटी कार से भिड़ गई। इस दौरान एक बाइक सवार भी इस हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दिल्ली के घिटोरिनी के रहने वाले 19 वर्षीय दक्ष और गुरुग्राम के नाथुपुर निवासी अक्षत की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त ध्रुव गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे में होंडा सिटी में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिनकी पहचान सोहना निवासी 34 वर्षीय मोहित और पलवल के 38 वर्षीय ईश्वर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ईश्वर, जो बाइक चला रहे थे, होंडा सिटी से टकराने के बाद हवा में कई फीट तक उछल गए और पीछे से आ रही किआ कार पर जा गिरे। इससे उनके दोनों हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं।
इस हादसे ने एक्सप्रेसवे पर चल रहे तेज रफ्तार वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि घमरोज टोल पार करने के बाद छात्रों की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी, जिसके कारण डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जा गिरी।