होम / Panipat News : एक साल के मासूम पर गिरी गर्म चाय, सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज 

Panipat News : एक साल के मासूम पर गिरी गर्म चाय, सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज 

• LAST UPDATED : September 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के विकास नगर स्थित घर में एक साल मासूम खेल रहा था और खेलते हुए बच्चे ने गर्म चाय अपने ऊपर गिरा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि अभी चाय टेबल पर रखी ही थी कि अचानक बच्चा वहां आया और पलक झपकते ही उसने गिलास पर हाथ मार दिया।

गर्म चाय बच्चे पर गिरते ही वह रोने-चीखने लगा। जल्दी-जल्दी में परिजनों ने उस पर पानी डाला, लेकिन उसे कोई आराम नहीं आया और हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया। फिलहाल बच्चे का उपचार जारी है।

Panipat News : चेहरे सहित शरीर के कई हिस्से झुलस गए

जानकारी मुताबिक़ सहराज अंसारी ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के गाजीपुर जिला का रहने वाला है। हाल में वह परिवार सहित पानीपत के विकास नगर में रहता है। वह ड्यूटी से आया था और आने के बाद अपने एक साल के भांजे आतुरू अंसारी को घुमाने ले गया। उसके साथ खेलने के बाद उसे उसकी मां के पास छोड़ दिया था और वह अपने दूसरे काम पर लग गया था।

आतुरू अपनी मां के पास से भी घर में दूसरी तरफ खेलने लगा था, लेकिन इसी दौरान वह अचानक भागता हुआ आंगन में बैठे अपने नाना के पास चला गया, नाना के पास एक टेबल रखी थी, जिस पर एक गर्म चाय गिलास रखा था। आतुरू ने वहां पहुंचते ही चाय के गिलास पर हाथ मारा, जिससे सारी चाय उसके ऊपर आ गिरी और उसके चेहरे सहित शरीर के कई हिस्से झुलस गए। अभी आतुरू का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

Haryana Crime: दहेज न लाने पर पति ने पत्नी का किया ऐसा हाल, जानकर हो जाएंगे हैरान

Jind Crime : कारोबारी को धमकी देकर मांगी 20 लाख रुपए की चौथ, मामला दर्ज