India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Road Accident: हरियाणा के करनाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हरियाणा में लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, कुचपुरा में थार जीप की टक्कर से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में केवल महिला की जान ही नहीं गई बल्कि हादसे में साइकिल सावर भी बुरी तरह घायल हो गया है। आनन फानन में साइकिल चालाक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गांव कुचपुरा निवासी रमेश ने बताया कि लक्ष्मी देवी सुबह करीब 8 बजे खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी।उन्होंने कहा जब वो चारा लेकर घर वापस लौट रहीं थी तो सड़क किनारे निसिंग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने लक्ष्मी देवी को जोरदार टक्कर मार दी।
हैरानी की बात यह है कि जैसे ही महिला को थार से टक्कर लगी वैसे ही लक्ष्मी देवी करीब 30 फुट दूर हवा में उछल कर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे मे जा टकराई और सिर के बल सड़क पर जा गिरी। जब तक राहगीर उसकी मदद को पहुंचे वहीं महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी थार चालक ने कुछ दूर आगे चल रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी । साइकिल चालाक भी इलाके के पास ही मंजूरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है टक्कर लगने से उसकीभी हालत काफी गंभीर है।
Haryana Goverment: CM सैनी की मौजूदगी में हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक आज लेने वाले हैं शपथ
इस घटना के तुरंत बाद ही आरोपी बिना ब्रेक लगाए वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके के ही एक व्यक्ति ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करके लक्ष्मी देवी अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। उसका पति दिव्यांग है जो कुछ काम नहीं कर सकता। उसका पांच साल का बेटा है। आरोपी मौके से फरार हो चुका था। मौके पर थार गाड़ी का शीशा भी टूटा हुआ मिला। पुलिस आरोपी की तलाश में है तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…