India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Accident: हरियाणा में लगातार धुंध के चलते सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक ट्रक और ट्राले के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ट्राला चालक बुरी घायल हो गया उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं राहगीरों ने केबिन तोड़कर बड़ी मुश्किलों से चालाक को बाहर निकाला उसके बाद वो उसे सामुदायिक अस्पताल लेकर गए । जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ जानकारी मिली है कि, चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। हादसा शाहबाद अंबाला जीटी रोड, मारकण्डा पुल पर शिवशक्ति मंदिर के पास हुआ था। सड़क पर एक ट्रक तिरछा होकर खड़ा था। जिसकी वजह से ट्राले की टक्कर ट्रक से हो गई। ट्रक रोड पर खड़ा हुआ था। और ट्रॉला चालक तेज रफ्तार में ट्राला चलकर आ रहा था। जब तक वह ट्राले को सम्भाल पाता। तब तक संतुलन बिगड़ चुका था और ट्राला जाकर सीधा ट्रक से टकरा गया।
अब पुरुषों को कभी नहीं होगा कैंसर!
आपको बता दें बड़े वाहनों की भिड़ंत होने के कारण रोड पर जबरदस्त जाम लग गया। वहीं हादसे के बाद राहगीरों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी । जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। उसके अलावा स्थानीय पुलिस तुरंत सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम साफ करवाया। जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से चल पाया। घायल का सामुदायिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।