India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Accident In Panipat : नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक पैट्रोल पम्प के सामने पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बस खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में 16 सवारियों के अलावा ट्राला व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं।
घायलों में दलबीर सिंह (49), सुखदीप (12), राजवीर (10), जसवंत सिंह (51), मोहम्मद राशिद (34), कुलदीप सिंह (58), विमला देवी (60), इंद्रजीत (62), अजीत सिंह (72), सतनाम कौर (70), बलजीत सिंह (28) निवासी जालंधर, पवन (30) निवासी कपूरथला, दलजीत सिंह (42), मनिंदरजीत सिंह (43), गुरप्रीत सिंह (32) के अलावा बस चालक दलजीत सिंह व ट्राला चालक जयदीप निवासी यू.पी. को गंभीर चोटें आईं जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा चोट होने पर उन्हें पानीपत रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। बाद में पता चला कि कुछ सवारियों को विदेश जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। इस संबंध में समालखा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बस चालक दलजीत सिंह निवासी मोगा पंजाब के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Accident on Jind-Assandh Road : श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो पलटी, फौजी की मौत, सात घायल
Haryana Road Accident: हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…