India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: रविवार रात अंबाला-दिल्ली हाईवे पर स्थित काली पलटन पुल के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक वरना कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में जाकर एक चल रहे केंटर से भिड़ गई। हादसे के परिणामस्वरूप कार सवार तीनों युवक मौके पर ही दम तोड़ गए।
मृतकों की पहचान शाहाबाद निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ जॉन सिंह, 32 वर्षीय राहुल और अंबाला सिटी के कैथमाजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। मृतक वीरेंद्र, जो कि अपनी कार में अशोक को अंबाला सिटी छोड़ने के लिए ले जा रहा था, हादसे के समय अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास था। वहीं, पुलिस के अनुसार, जब वीरेंद्र की कार अचानक अवारा पशु के कारण अनियंत्रित हो गई, तब ये हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर केंटर से टकराई, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए छावनी नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। वहीं, केंटर को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप ने जानकारी दी कि हादसे की जांच जारी है और इस दुर्घटना को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से परिवारों में गहरा शोक है और इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर यातायात सुरक्षा की जरूरत को उजागर किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…