India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: रविवार रात अंबाला-दिल्ली हाईवे पर स्थित काली पलटन पुल के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक वरना कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में जाकर एक चल रहे केंटर से भिड़ गई। हादसे के परिणामस्वरूप कार सवार तीनों युवक मौके पर ही दम तोड़ गए।
मृतकों की पहचान शाहाबाद निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ जॉन सिंह, 32 वर्षीय राहुल और अंबाला सिटी के कैथमाजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। मृतक वीरेंद्र, जो कि अपनी कार में अशोक को अंबाला सिटी छोड़ने के लिए ले जा रहा था, हादसे के समय अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास था। वहीं, पुलिस के अनुसार, जब वीरेंद्र की कार अचानक अवारा पशु के कारण अनियंत्रित हो गई, तब ये हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर केंटर से टकराई, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए छावनी नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। वहीं, केंटर को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप ने जानकारी दी कि हादसे की जांच जारी है और इस दुर्घटना को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से परिवारों में गहरा शोक है और इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर यातायात सुरक्षा की जरूरत को उजागर किया है।
पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये…
ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : हरियाणा के पानीपत जिले की बाबरपुर में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : माता चन्द्रकांता सेवा स्मृति न्यास के मार्गदर्शन…
पंचकुला और अंबाला जिलों के सड़क मार्ग की गंभीर चुनौतियों से कराया अवगत India News…