होम / Road Accident: भीषण हादसा! यात्रियों से भरी थी बस, अचानक बस का जाम हुआ स्टेयरिंग, फिर…

Road Accident: भीषण हादसा! यात्रियों से भरी थी बस, अचानक बस का जाम हुआ स्टेयरिंग, फिर…

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: गोहाना बरोदा रोड पर देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जुलाना से गोहाना की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस का स्टेरिंग जाम हो गया, जिससे बस अचानक पलट गई। घटना गोहाना के निकट गांव गढ़ी के पास हुई, जहां बस पलटते हुए खेतों में गिर गई।

क्या है पूरा मामला

बस में 25 से 30 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली है। हादसे के दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने मदद के लिए दौड़ लगाई और उन्हें बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत गोहाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई और खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

Haryana Weather: हरियाणा में बदल रहा मौसम, बारिश को लेकर आया नया अपडेट

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो कि एक राहत की बात है। बस के परिचालक ने बताया कि अचानक स्टेरिंग जाम हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल उपचार देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरुरी

यह घटना हरियाणा रोडवेज की बसों की सुरक्षा और रखरखाव की आवश्यकता को सामने लाती है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बेहतर उपायों की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Haryana Election Result: ‘हमारी जीत निश्चित थी क्योंकि किसान…’, कांग्रेस की हार पर बोले अधीर रंजन चौधरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT