होम / Road Accident: थार चालक का हड़कंप, पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर एक किलोमीटर तक घसीटा

Road Accident: थार चालक का हड़कंप, पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर एक किलोमीटर तक घसीटा

• LAST UPDATED : November 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: करनाल में एक थार चालक की बेपरवाही और हुड़दंगबाजी का मामला सामने आया है, जिसने सड़क पर कई लोगों की जान खतरे में डाल दी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे करनाल के हॉस्पिटल चौक पर इस थार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार दो युवक दूर जा गिरे, लेकिन उनकी बाइक थार में फंस गई।

क्या है पूरा मामला

इसके बावजूद, थार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक को घसीटते हुए सड़कों पर दौड़ता रहा। चिंगारियां निकलती रहीं और कई बार ऐसा लगा कि कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। बाइक सवार दोनों युवकों की जान तो बच गई, लेकिन उनकी बाइक को करीब एक किलोमीटर तक थार ने घसीटा। थार चालक की लापरवाही यहीं नहीं रुकी।

Fire Accident: भीषण दुर्घटना! बल्लभगढ़ में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप

बाइक को घसीटते हुए वह नेशनल हाईवे पर चढ़ गया और निर्मल कुटिया चौक के ओवरब्रिज के पास बाइक को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद थार चालक ने एक रिक्शे को भी टक्कर मारी, जिससे पास में खड़ी एक बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई। इसके बाद भी थार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि बैरिकेड्स तोड़कर तेजी से फरार हो गया।

वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें थार की लापरवाही और सड़क पर हुड़दंगबाजी साफ देखी जा सकती है। इस पर सेक्टर 13 चौकी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर थार चालक की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, थार में एक लड़का और एक लड़की मौजूद थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के अनुसार सजा दिलाई जा सके।

Irrigation Department: बाल बाल बची नहर! सिंचाई विभाग ने छोड़ा 2100 क्यूसेक पानी, बिना सूचना किया ये काम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT