India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: जींद के सफीदों में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे असंध रोड पर हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान की दीवार टूट कर कार पर गिर पड़ी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला और उन्हें सफीदों के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक दोनों युवक सफीदों में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कार अनियंत्रित कैसे हुई।
हादसा इतना भीषण था कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से गिर गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है, और स्थानीय लोग इस हादसे पर हैरान हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कारणों का पता लगाया जाएगा।
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए अनेक कदम महम सहकारी चीनी मिल…
विकसित भारत बनाने की बात नेहरू, इंदिरा, राजीव गाँधी और मनमोहन सिंह ने क्यों नहीं…
पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये…
ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : हरियाणा के पानीपत जिले की बाबरपुर में…