होम / Road Accident: गन्नौर में वैन का टायर फटने से पलटी गाड़ी, 8 लोग हुए बुरी तरह घायल

Road Accident: गन्नौर में वैन का टायर फटने से पलटी गाड़ी, 8 लोग हुए बुरी तरह घायल

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार सड़क हादसों के बढ़ने का एक कारण बढ़ती धुंध भी है। ऐसे में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते एक हादसा हरियाणा के गन्नौर में पेश आया। दरअसल, गन्नौर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर चोखी ढाणी के सामने ईको वैन का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ईको वैन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डगमगा कर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। आपको बता दें इस वेन में कुल 8 लोग मौजूद थे। इस हादसे में ईको में सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

  • जानिए पूरा मामला
  • गाड़ी का बिगड़ा संतुलन

Hisar Burning Car: हिसार में हुआ बड़ा हादसा, कार में लगी भीषण आग, बाल बाल बची जान

जानिए पूरा मामला

दरअसल सूचना मिली है कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मी पानीपत से कंपनी की ईको कार में बैठ कर कंपनी में की ओर आ रहे थे। इस दौरान गाड़ी में ईको वैन चालक समेत 8 लोग सवार थे। जब वो जीटी रोड पर चोखी ढाणी के सामने पहुंचे तो वैन का अचानक टायर फट गया। जिससे वैन असंतुलित होकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

Pakistan: ‘2034 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी क्योंकि…’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कर दिया ऐसा दावा जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गाड़ी का बिगड़ा संतुलन

आपको बता दें ज्यादा लोग होने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण वैन सर्विस लेन पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में पानीपत निवासी निरंजन, प्रदीप, चंद्र, रितेशन, दीपक, उपेंद्र, बिहौली निवासी आशीष व ऋषिराज शामिल थे। सभी घायलों का उपचार अब खानपुर मेडिकल में चल रहा है। वहीं इस संबंध में गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी। अभी इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PM Modi: 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी आएंगे हरियाणा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कैंपस का करेंगे शिलान्यास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT