India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Accident News : जिला के पुन्हाना से दशहरे का मेला देखकर शनिवार देर शाम घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराके वारसान को सौंप दिया है। हादसा लुहिंगा कला के पास बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवाना (पुन्हाना) गांव का रहने वाला सन्नी अपने छोटे भाई राहुल और अपने बेटी रिया और प्रिया को दशहरा का मेला दिखाने के लिए पुन्हाना लेकर गया था। मेला देखने के बाद देर शाम जब वह अपने घर लौट रहे थे। तभी पटपड़ बास गांव से आगे कच्चे नाले के समीप उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें 33 वर्षीय सन्नी पुत्र बाबू लाल, राहुल पुत्र बाबूलाल उम्र 24 और 6 वर्षीय बच्ची रिया की मौत हो गई, 10 वर्षीय प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की प्रिया को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। इस दर्दनाक हादसे से नेवाना गांव सहित आस पास के गांवों में भी शोक की लहर है। पर्व के मौके पर परिवार से एक साथ 3 लोगों की मौत पर मातम पसर गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
Himachal News : शिमला में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार दो की मौत, एक घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज यानि…