होम / Fatehabad: फतेहाबाद में हुआ भयंकर सड़क हादसा, टैंकर की चपेट में आए दो युवक, हुई दर्दनाक मौत

Fatehabad: फतेहाबाद में हुआ भयंकर सड़क हादसा, टैंकर की चपेट में आए दो युवक, हुई दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad: बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है। दरअसल, छोटी से लापरवाही से दो युवकों की मौत हो गई। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर बुधवार रात को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, वीरवार दोपहर को धांगड़ के एमपी रोही रोड पर ट्रैक्टर-टेंकर के टायर के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। एक साथ हुई इन दो हादसों ने हरियाणा में वाहन चालको को डरा कर रख दिया है।

  • दो युवकों की हुई मौत
  • जानिए दूसरा मामला

Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ में लाइव शो के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन, एडवाइजरी जारी

दो युवकों की हुई मौत

सूत्रों के मुताबिक गांव दौलतपुर निवासी 34 वर्षीय कप्तान सिंह किसी काम से फतेहाबाद आया हुआ था। वहीँ रात को वो मोटरसाइकिल पर वापस गांव की तरफ लौट रहा था। वहीँ हांसपुर रोड़ पर पराली से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई मौके पर ही युवक को अस्पताल ले जाया गया।

Haryana Civic Elections: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों जुटा निर्वाचन आयोग, जल्द होगी चुनाव की तारिख की घोषणा

जानिए दूसरा मामला

वहीं, दूसरे मामले में वीरवार दोपहर को धांगड़ से एमपी रोही के बीच एक युवक टेंकर पर बैठा था और अचानक नीचे गिर गया और टैंकर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचले जाने से फट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इन दोनों घटनाओं के एक साथ होने से हरियाणा में दहशत का माहौल है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वाहन चालक की लापरवाही से ये दोनों हादसे हुए।

CM Flying Raid: नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने DDP कार्यालय में मारी रेड, फिर देखी ऐसी हालत, दंग रह गए सारे अधिकारी