होम / Realme 13 5G स्मार्टफोन सीरीज इस डेट को होगी लॉन्च

Realme 13 5G स्मार्टफोन सीरीज इस डेट को होगी लॉन्च

• LAST UPDATED : August 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Realme 13 5G : चाइनीज टेक कंपनी रियलमी 29 अगस्त को समय दोपहर ठीक  12 बजे ‘रियलमी 13 5G सीरीज’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है।

कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है।

Realme 13 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी 13 5G में कंपनी 6.72 इंच की LTPS डिस्प्ले दे सकती है, जो फुल HD+ को सपोर्ट करेगा। वहीं, रियलमी 13+ 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पॉवर बैकअप के लिए कंपनी दोनों फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की बैटरी दे सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद इस फोन में 1 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।
  • रियर कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्रायमरी कैमरा दे सकती है। वहीं, दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
  • सेल्फी कैमरा : वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी 13 5G में 16MP और रियलमी 13+ 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

एक्सपेक्टेड प्राइस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 4 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें :Mahindra XUV.E9 : महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो का काफी तेजी से कर रही विस्तार, जल्द लांच होगी Mahindra XUV.E9

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश
Haryana Congress Candidate: ‘तुझे वोट दिया…तूने पर्ची पर साइन’, बीच सभा में किसने उधेड़ दीं Congress की धज्जियां ?
Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट
Haryana Election 2024: हरियाणा में आज भी होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox