पंचायत चुनाव की बैठक खत्म होने के बाद, जानिए क्या बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ?

557
चंडीगढ़/

पंचायत चुनाव से जुड़ी बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा 45 नगर परिषद और नगर पालिका हैं, जिनमें 3 नई नगर पालिकाएं बनी हैं, जिनका चुनाव साथ कराने का आग्रह सरकार से किया है, इसकी एक प्रदेश स्तरीय कमिटी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बनी है,  जिसमें पूर्व मंत्री कविता जैन और मनीष ग्रोवर और संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।

ये सारी टीम नीचे तक सभी नगर परिषद और पालिकाओं के चुनाव का कोऑर्डिनेशन देखेंगे, इन सभी की अलग-अलग जिलों में ड्यूटी लगाई गई, और चुनाव प्रबंधन के नाते सभी चीजों की देखरेख की जाएगी, धनखड का कहना है कि हमने सीएम से कहा है आपके कैलेंडर के हिसाब से चुनाव करवाइए हम तैयार हैं, वहीं नए नगर निगम मानेसर के भी चुनाव साथ कराने के लिए कहा है।

स्थानीय निकाय चुनाव हम सिंबल पर लड़ते रहे हैं, लेकिन जब चुनाव डिक्लेयर होंगे तब इलेक्शन कमिटी इस पर फैसला लेगी, ये निर्णय सरकार को करना है कि चुनाव एक साथ होंगे या नहीं, गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात पर कहा की सभी तात्कालिक विषयों पर बातचीत हुई है, संगठन में कई प्रकोष्ठ और विभाग की स्टेट बॉडी अभी बननी बाकी है, और करीब 1100 और पदाधिकारी जुड़ने हैं, विधानसभाओं में 15 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं, और बहुत ही प्रभाव के साथ और देशभक्ति के साथ ये सभी विधानसभाओं तिरंगा यात्रा हो रही है।