सोनीपत
सोनीपत में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज के पहिए भी पूरी तरह से थमे हुए नजर आए। हरियाणा रोडवेज द्वारा सुबह कुछ गाड़ियों को भेजा गया था। लेकिन बाद में रास्ता बाधित होने की वजह से करीबन 40 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए। 172 बसों में से 36 बस ही भेजी गई थी, वे भी अन्य डिपो पर जाकर फंस गई। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल, अंबाला मंडल और फिरोजपुर मंडल के लगभग 20 से ज्यादा जगहों पर ट्रैक पर आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहीं करीबन 30 के लगभग ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही।
चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेन सोमवार को रद्द कर दी गई। लोकल ट्रेन भी रद्द होने की वजह से लोग अपने कार्य क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को न केवल बाधित किया बल्कि चलती ट्रेन को रोकने की कोशिश की। वहीं एक बड़ा हादसा होते होते टला है। ट्रैक खाली ना होने के कारण रेलवे द्वारा काफी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का सफर गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही ट्रेनों के कई मार्ग में भी बदलाव किया गया है। हालांकि इस कारण असंख्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
सरकारी कार्यालय से लेकर बाजार सभी सुचारू रूप से चल रहे थे। कच्चे क्वार्टर बाजार ,कपड़ा मार्केट,सुभाष चौक मार्केट, बस स्टैंड मार्केट समेत सभी बाजार खुले हुए थे । लगभग 90 प्रतिशत बाजार खुला हुआ था लेकिन ग्रामीण स्तर से शहर में आने के रास्ते बंद होने के कारण बहुत कम ग्राहक ही दुकान पर थे।