होम / Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad विदेश भेजने के नाम पर हो रही हैं ठगी

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad विदेश भेजने के नाम पर हो रही हैं ठगी

• LAST UPDATED : February 28, 2022

इंडिया न्यूज

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad : विदेश भेजने के नाम पर हो रही हैं ठगी

चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर कर रहे ठगी चपेट में आए उत्तर प्रदेश के युवक द्वारा एसएसपी विंडो इमीग्रेशन कंपनी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी हैं। पीड़ित ने आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ पैसे वापस लेने की भी गुहार लगाई है।

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad

विदेश भेजने के नाम पर कर रहे ठगी चपेट में आए उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव के निवासी विवेक कुमार ने एसएसपी विंडो पर इमीग्रेशन कंपनी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित के द्वारा आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ साथ पैसे वापस लेने की भी गुहार लगाई गयी है। पुलिस हेडक्वार्टर की शिकायत में विवेक कुमार ने बताया कि वह देवरिया का निवासी है। विदेश जाने से सिलसिले में उसके द्वारा चंडीगढ़ सेक्टर 34 में स्थित इमीग्रेशन कंपनी में वीजा अप्लाई किया गया था।

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad

जिसके बाद प्रक्रिया के नाम पर कंपनी ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया। बाद में एक फर्जी लेटर बनवाकर उसे काल कर कह रहे हैं कि आपका आफर लेटर आ गया है। अब आप अपना वीजा अप्लाई कर सकते हैं। वीजा और एयर टिकट देने से पहले ही कंपनी ने अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिया और बाद में बाहर निकलने पर जब उसने देखा कि एयर टिकट कैंसिल हो गयाी है। तो कंपनी से परेशान आकर उस शक्स ने पुलिस में शिकायत करवायी।

एक से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

शिकायतकर्ता द्वारा बताया बया कि आरोपियों ने उसके इलावा भी कई अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। लोग पैसे वापस पाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे है। हालांकि, अभी तक उन लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गयी है। क्योंकि आरोपी उन्हें पैसे वापस देने का झांसा देकर आफिस में चक्कर कटवा रहे है।

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad

मोहाली में जाली इमीग्रेशन कंपनियों का हब बन चुके हैं। विदेश भेजने के नाम पर ठगी होना आजकल आम हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें फेज-11 में स्थित सक्षम कंसलटेंसी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पंजाब में नवा शहर में रहने वाली राजच्वदर कौर ने एसएसपी मोहाली को शिकायत कर बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार राजबीर सिंह को कनाडा भेजने के लिए वर्क परमिट लगवाने की बात की थी।

जिसमें कंपनी द्वारा उनसे सात लाख 51 हजार रुपये लिए गए। लेकिन उसके बाद न तो कंपनी ने उनका वीजा लगवाया और न ही उनके पैसे वापस किए। लंबे समय के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी। जिसपर कंपनी ने उन्हें 4 लाख 60 हजार रुपये वापस किए। लेकिन उन्हें बाकी के पैस वापिस नहीं मिले।

अब एसएसपी द्वारा डीएसपी कुलविंदर सिंह को जांच सौंपी गई हैं। डीएसपी द्वारा जांच की गयी और फेज-11 पुलिस स्टेशन में हरियाणा के निवासी कुलदीप सिंह, जसनूर कौर, गुरजोत कौर तथा अजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad

Also Read: Producer Director Prakash Jha Wanted to Become a Painter पेंटर बनने की थी चाह निमार्ता निर्देशक प्रकाश झा

Also Read: Mrunal Thakur Replied to the Trollers मृणाल ठाकुर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Also Read: Madhu Chopra is Happy About the Name of the Newcomer : नवासी के नाम को लेकर मधु चोपड़ा हैं बहुत खुश

Also Read: Cheating is Being Done in the Name of Sending Abroad विदेश भेजने के नाम पर हो रही हैं ठगी

Connect With Us : Twitter Facebook