होम / Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona कोरोना काल में बच्चों को फीस में देनी होगी छूट

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona कोरोना काल में बच्चों को फीस में देनी होगी छूट

• LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona : कोरोना काल में स्कूल न खुलने की वजह से बच्चों को फीस में देनी होगी छूट

चंडीगढ़ में कोरोना काल के चलते 2020-21 में स्कूल बंद थे। इसके चलते बच्चों ने स्कूली सुविधाओं का उपयोग नहीं किया । ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों को 15 प्रतिशत तक की छूट देने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार यह पता चला हैं कि छूट निजी स्कूल मौजूदा फीस में समायोजित कर सकते हैं।

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona

चंडीगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन गोयल ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस15 प्रतिशत तक की छूट संबंधी फैसले का समान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को वर्ष 2021-22 के सत्र के लिए यह राहत देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि स्कूल काफी समय से बंद थे। जो लोग फीस दे चुके थे। उन्हें वसूली गई फीस वापस देनी चाहिए।

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona

स्कूलों में स्टूडेंट्स पर सख्त कार्रवाई नहीं होनी चाहिए

प्रशासन ने कहा कि फीस न भर पाने के समय पर निजी स्कूल स्टूडेंट को आनलाइन या आफलाइन क्लास लगाने से नहीं रोकेगा। इसमें आउटस्टेंडिंग फीस का एरियर भी न भर पाना शामिल है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि किसी स्टूडेंट के परीक्षा नतीजे को नहीं रोके जाएंगें। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona

यदि किसी व्यक्तिगत केस में किसी परिजन द्वारा फीस नही दी गया तो उसमें तो हमदर्दी दिखाते हुए उस केस पर स्कूल प्रबंधन विचार करेगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए किसी स्टूडेंट का नाम फीस न भरने के चलते नहीं रोका जाएगा।

इस आदेश को वापस लेने से बढ़ सकती हैं फीस

चंडीगढ़ प्रशासन इससे पहले जून 2020 के अपने एक आदेश को वापस ले चुका है जो न बढ़ी हुई ट्यूशन फीस को लेकर थी । उन आदेशों में कहा गया कि वर्ष 2020-21 के सत्र में निजी स्कूल प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएगी। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार आदेश वापस लिया गया। स्टूडेंट्स को अप्रैल से बढ़ी हुई फीस देनी होगी।

Children Will Have to Give Exemption in Fees During the Corona

Also Read: Kiara Advani Had a Lot of Fun at Sister Ishita’s Pre Wedding कियारा आडवाणी ने बहन इशिता के प्री वेडिंग पर खूब एन्जॉय किया

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT