होम / सीएम जनता दरबार: समस्याओं का किया जाएगा जल्द समाधान

सीएम जनता दरबार: समस्याओं का किया जाएगा जल्द समाधान

• LAST UPDATED : March 24, 2021

चंड़ीडढ़/ विपिन परमार

प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचाने के वायदे को पूरा करने के लिए ऐलनाबाद के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानी का प्रतीक चिन्ह हल भेंट कर आभार व्यक्त किया… मुख्यमंत्री चण्डीगढ़ स्थित निवास स्थान पर जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे।

ऐलनाबाद के किसानों ने किसानी का प्रतीक चिन्ह हल भेंट किया

बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास पर लोग सीएम से मिलने के बाद उत्साहित नजर आए… कई महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने न केवल उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया… बल्कि मुलाकात के दौरान लगा कि जैसे वे अपने परिवार के मुखिया से बात कर रही हों… समस्या चाहे ऐलनाबाद के किसानों की हो या जेबीटी शिक्षकों की… चाहे कॉलेजों में लगे एक्सटेंशन लेक्चरर्स की, हर कोई मुलाकात के बाद बहुत ही प्रसन्न और सन्तुष्ट नजर आया…  मुलाकात के दौरान ऐलनाबाद के किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानी का प्रतीक चिन्ह हल भेंट कर आभार व्यक्त किया… प्रतिनिधिमण्डल में ऐलनाबाद के गांव राजपुरा साहनी और आसपास के किसान शामिल थे… किसानों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि उनके क्षेत्र में माईनर का निर्माण होने से हर खेत में पानी मिलना शुरू हो गया है… इसके अलावा सरकार द्वारा कई विकास कार्य भी करवाए गए हैं… जिनका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है किसानों ने कहा कि विकास क्लब के माध्यम से भी गांवों में सामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं… इस पर मुख्यमंत्री ने किसानों से उनकी स्थानीय बोली में बातचीत की… और क्लब को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की… मुख्यमंत्री ने राज्य परिवहन की बस वाया खेड़ी राजपुरा साहनी से चलाने के भी निर्देश दिए… राजपुरा साहनी गांव के किसानों ने उनके गांव की टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद किया… किसान शिव शंकर सहारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे।

एक्सटेंशन लेक्चरर्स के प्रतिनिधिमंडल में शामिल

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लेक्चरर प्रतिनिधि मण्डल की समस्या का निवारण करते हुए… उनकी पीएचडी/नेट में देरी के कारण अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का एक ओर अवसर प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए… उन्होंने कहा कि 4 मार्च 2020 की पोलिसी अनुसार अधिकारी समेस्टर शर्त का अवलोकन करें और उच्च शिक्षण संस्थाओं में वर्कलोड जांच कर 5 अप्रैल 2021 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें…  प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर जिला तबादला नीति में तीन साल की अवधि पूरी करने वालों को लाभ दिया जाए… उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने अब तक ज्वाईन नहीं किया है उनकी ज्वाईनिंग करवाई जाए और जिन्हें तीन साल हो गए हैं…. उनसे ऑप्शन मांग कर संबधित  नजदीकी जिलों में पोस्टिंग की जाए… ऐसे में शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिलेगा… एक्सटेंशन लेक्चरर्स के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कोमल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी… कि उनकी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री आवास से फोन आएगा… उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास से फोन करके हमारी शिकायत सुनने के लिए बुलाया गया… न केवल इतना बल्कि परिवार के मुखिया की तरह हमारी बात को सीएम साहब ने सुना और समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

जेबीटी शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र अन्य किसी प्रकार के सर्वे

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जेबीटी शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र अन्य किसी प्रकार के सर्वे कार्य में ड्यूटी लगाई जाती है… तो उन्हें सरकार की और से मानदेय प्रदान किया जाता है… ऐसे शिक्षक स्कूल समय के बाद यह कार्य करें… उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समाज सेवा समझते हुए ऐसा कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए… सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द एक लाख गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाया जाए… मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत झज्जर की मांग पर धौड़ के स्कूल को इसी सत्र से अपग्रेड कर संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की… उन्होंने कहा कि प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों को धौड़ ग्राम पंचायत से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने गांवों के स्कूलों को मॉडल के रूप में विकसित करने पर बल देना चाहिए…. जेबीटी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष  जगजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने बड़े ही ध्यान से हमारी बात सुनी और अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए…. प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग पर एसएलसी/टीसी के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है….. सरकार कमेटी गठित कर उसकी रिपोर्ट आधार पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा…. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी कहा कि उनकी बात को न केवल सुना बल्कि उसका समाधान करने के लिए भी अधिकारियों को कहा।

वेटरनरी एसोसिएशन की मांग पर वीएलडीए डिप्लोमा में दाखिला मेडिकल स्ट्रीम

मुख्यमंत्री ने वेटरनरी एसोसिएशन की मांग पर वीएलडीए डिप्लोमा में दाखिला मेडिकल स्ट्रीम से करने और द्वितीय श्रेणी का दर्जा देने का निर्णय लेने के लिए आगामी एक महिने में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए… उन्होंने उपमण्डल स्तर पर वीएलडीए पदों को नार्म अनुसार और पशुओं की संख्या आधार पर रेशनलाईजेशन करने के भी निर्देश दिए…. मुख्यमंत्री ने पॉल्ट्री फार्म एसोएिसशन की मांग पर बर्ड फ्लु के लिए वैक्सिन शुरू करने हेतू केन्द्र सरकार को पत्र लिखने के निर्देश दिए… मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में समय पर सडक़ कार्य पूरा न करने वाले हॉट मिक्स प्लांट को 3 माह की अस्थाई अनुमति देने के निर्देश दिए… डाटा एंट्री ऑपरेटर युनियन ने उनकी तनख्वाह बढाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया…  मुख्यमंत्री ने स्टोन क्रेशर युनियन की मांग पर स्टोन के्रेशर चक्कियों में धर्मकांटा लगाने की नियमानुसार छूट देने के निर्देश दिए…  महेंद्रगढ़ से स्टोन क्रशर चक्की के साथ धर्मकांटा लगाने की अनिवार्यता को खत्म कराने की मांग को लेकर पहुंचे… प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उनकी मांग पर गौर करके मुख्यमंत्री ने पांच हजार परिवारों का रोजगार बचाने का काम किया है।

रविदास सभा कुरूक्षेत्र के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव उमरी की पांच एकड़ भूमि के प्रस्ताव करने बारे शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए… इस भूमि पर संत रविदास जी के नाम पर भव्य स्मारक एवं भवन का निर्माण किया जाएगा…  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की भलाई के लिए कार्य कर रही है… उन्होंने सभा के पदाधिकारियों से ऐसे गरीब परिवारों की सूची देने का भी अनुरोध किया

जिन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके…. कुरुक्षेत्र में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर पांच एकड़ में धर्मशाला एवं मंदिर बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे… गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रनपत राम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा में रहने वाले रविदास समाज को यह बड़ा तोहफा दिया है… उन्होंने इस घोषणा के लिए आभार जताते हुए इसे जल्द ही मूर्तरूप देने का आग्रह किया… इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सन्त शिरोमणि गुरु श्री रविदास जी महाराज केवल एक समाज के सन्त नहीं थे… उन्होंने पूरी मानवता के कल्याण का संदेश दिया।

कई लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़े ही सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में उनकी समस्या सुनी और तत्काल उसका समाधान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए… लोगों ने बताया कि इससे पहले भी सरकारें रहीं लेकिन गांवों के विकास के लिए जितना फंड मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिया, इतना आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox