होम / किसानों पर लगी देशद्रोह की धारा को तुरंत हटाए सरकार- अभय सिंह चौटाला

किसानों पर लगी देशद्रोह की धारा को तुरंत हटाए सरकार- अभय सिंह चौटाला

• LAST UPDATED : July 17, 2021

चंडीगढ़/

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का बयान सामने आया है,  भाजपा सरकार बदले की भावना से  देशद्रोह की धारा का इस्तेमालकर रही है,  यह अंग्रेजो के समय का कानून है और अंग्रेजों ने यह धारा इसलिए बनाई थी, ताकि किसी भी सत्याग्रही पर बगावत या आतंक का आरोप लगाकर उसे जेल में ठूंस दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि आज देश को आजाद हुए 70 साल से उपर हो गए हैं, लेकिन यह धारा आज भी अपने हकों के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस्तेमाल की जाती है, इस धारा के तहत 2014 के बाद लगभग 600 लोगों को सरकार ने गिरफ्तार कर जेलों मे डाला, लेकिन उनमें से सिर्फ 10 लोगों को ही दोषी पाया गया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिरसा में किसानों पर लगाई गई देशद्रोह की धारा को तत्काल प्रभाव से हटाए।

इनेलो नेता का कहना है  कि पहले कांग्रेस ने इस धारा का जमकर दुरूपयोग किया, अब भाजपा सरकार कर रही है, भाजपा सरकार ने स्वतंत्र भारत में समाज सेवियों, पत्रकारों और अब किसानों के खिलाफ देशद्रोह की धारा का दुरूपयोग कर लोकतंत्र का गला घोंट दिया है,  यह धारा स्वतंत्र भारत में नागरिकों की अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या है।

पत्रकार विनोद दुआ समेत देश के बहुत से पत्रकारों को भी इस धारा के तहत फंसाने की कोशिशें की गई है, लेकिन सरकार किसी को भी दोषी साबित नहीं कर पाई और सभी बरी हो गए,  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने भी केंद्र सरकार से देशद्रोह की धारा 124ए को खत्म करने की अपील की है, और पूछा है कि क्या आजादी के 75 साल बाद भी देशद्रोह कानून को जारी रखना जरूरी है?

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि इस धारा का इस्तेमाल अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनकारियों की आवाज दबाने के लिए किया था, अभय सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की पीठ ने स्पष्ट किया है कि सरकारों ने राजद्रोह कानून का भारी दुरुपयोग किया गया है,  और  ”इसकी तुलना एक बढ़ई से की जा सकती है, जिसे लकड़ी काटने के लिए कहा जाता है लेकिन वह पूरे जंगल को काट देता है”।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, कि केंद्र और प्रदेश सरकारों को गंभीरता दिखाते हुए इस धारा का दुरूपयोग न हो, और बेकसूर लोगों को दुर्भावना के तहत फसांने से बचाया जा सके, इसके लिए धारा 124ए को खत्म कर देना चाहिए।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox