होम / मॉनसून सत्र में 40 प्रश्नों की लिस्ट तैयार, स्पीकर ने विधायकों से निकलवाया लक्की ड्रॉ

मॉनसून सत्र में 40 प्रश्नों की लिस्ट तैयार, स्पीकर ने विधायकों से निकलवाया लक्की ड्रॉ

• LAST UPDATED : August 21, 2020

चंडीगढ़/विपिन परमार

विधानसभा के मॉनसून सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिए हरियाणा विधानसभा सचिवालय में लक्की ड्रॉ निकाला गया. 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने 26 और 27 अगस्त को पूछे जाने वाले प्रश्नों का ड्रा विधानसभा सचिव राजेन्द्र नांदल, अतिरिक्त सचिव सुभाष शर्मा, विधायक अमित सिहाग और विधायक हरविन्द्र कल्याण की मौजूदगी में निकाला गया।

एक दिन के सत्र के लिए 20 सवालों का लक्की ड्रा निकाला जाता है। ऐसे में दो दिन के सत्र के लिए 40 प्रश्नों का लक्की ड्रा निकाला गया।

कितने सवाल आए थे? 

मानसून सत्र के लिए 32 विधायकों के 280 सवाल विधानसभा में आए थे जिनमें लक्की ड्रॉ से 40 सवालों का चयन किया गया है। विधायकों ने मानसून सत्र के लिए 280 सवाल लगाए थे, जिनमें 180 तारांकित और 100 अतारांकित प्रश्न शामिल थे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि यह लक्की ड्रॉ की प्रक्रिया विधायकों को उनके सवाल निष्पक्षता व पारदार्शिता से पूछने के लिए अपनाई गई है। 26 अगस्त के सत्र के लिए 20 विधायकों का ड्रॉ निकाला गया है।

26 अगस्त को इन विधायकों के प्रश्न सत्र में शामिल किये जाएंगे-

अफताब अहमद, सत्य प्रकाश जरावता, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, वरूण चौधरी, शैली, राकेश दौलताबाद, लक्ष्मण सिंह यादव, डॉ. कमल गुप्ता, अभय सिंह चौटाला, सुभाष गंगोली, असीम गोयल, जयवीर सिंह, मामन खान, जगबीर सिंह मलिक, लीला राम, सुरेन्द्र पंवार, चिरंजीव राव, शमशेर सिंह गोगी और भारत भूषण बत्तरा

27 अगस्त के सत्र के लिए इन 20 विधायकों के प्रश्न शामिल किये जाएंगे-

देवेन्द्र सिंह बबली, अमरजीत ढाण्डा, किरण चौधरी, बिशन लाल सैनी, गीता भुक्कल, नीरज शर्मा, मेवा सिंह, नैना चौटाला, अभय सिंह यादव, डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, हरविन्द्र कल्याण, राव दान सिंह, रामकुमार गौतम, अमित सिहाग, सुरेन्द्र पंवार, अभय सिंह चौटाला, सीमा त्रिखा, भारत भूषण बत्तरा, प्रमोद विज और लीला राम।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox