होम / Panchkula: किराए के कमरे में रह कर युवतियां करती थीं ऐसा काम, नोटों से भर जाती थी तिजोरी, कई युवकों को बना चुकीं हैं पागल

Panchkula: किराए के कमरे में रह कर युवतियां करती थीं ऐसा काम, नोटों से भर जाती थी तिजोरी, कई युवकों को बना चुकीं हैं पागल

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा के पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंचकूला में दो युवतियां किराए के कमरे में रह कर लाखों कमा रही थीं। लेकिन उनका भंडा फोड़ उस समय हुआ जब एक दिन बीमा कराने के चक्कर में उनकी कमाई की ट्रिक खुल गई। उनकी इस चालाकी को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

वहीँ जब पुलिस ने एलआईसी बीमा एजेंट की शिकायत के बाद छानबीन करनी शुरू की तो उन्होंने दो युवतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके मुँह से सारा सच उगलवा लिया। आरोपी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने युवक को मां का बीमा कराने के नाम से बुलाया था। ऐसे ही फोन करके वो कई युवकों को कमरे पर बुलाती थीं। झांसे में लेकर लाखों कमा लेती थीं।

  • अश्लील वीडियो बनाकर करती थीं ब्लैकमेल
  •  LIC एजेंट ने उठाया बड़ा कदम

Farmers Protest: आंदोलन से आखिर क्यों गायब हुए हरियाणा के किसान? सामने आई बड़ी वजह, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अश्लील वीडियो बनाकर करती थीं ब्लैकमेल

पंचकूला की पुलिस के हाथ ऐसी दो युवतियां लगीं जो फोन कर युवकों को अपने कमरे में बातों में फंसा कर बुलाती थीं। फिर व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। वहीँ बदनामी के डर के कारण युवक से लाखों रुपए ऐंठ लेती थीं। पंचकूला के सेक्टर 12 के एक किराए के मकान पर दो युवतियां और एक व्यक्ति अपने गैंग के साथ वारदातों को अंजाम देती थीं, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब एक LIC एजेंट को इन्होंने LIC करवाने के बहाने से अपने कमरे में सेक्टर 12 में बुलाया। अपने गैंग के अन्य साथियों को बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया और कई घंटे बंधक बनाकर उससे 55 हजार रुपए लूट लिए। अश्लील वीडियो बनाकर युवक को धमकाया भी।

Faridabad News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, घर से 22 दिन से था लापता, हत्या की आशंका

 LIC एजेंट ने उठाया बड़ा कदम

महिलाओं का धंधा तब चौपट हो गया जब पीड़ित व्यक्ति पंचकूला के सेक्टर 14 थाना में पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में जांच करनी शुरू कर दी। फिर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 12 से गैंग की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Mohanlal Badoli का बड़ा दावा, बोले – हरियाणा की तरह दिल्ली में भी खिलेगा कमल, आगामी संगठनात्मक चुनावी तैयारियों की दी जानकारी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT