India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा के पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंचकूला में दो युवतियां किराए के कमरे में रह कर लाखों कमा रही थीं। लेकिन उनका भंडा फोड़ उस समय हुआ जब एक दिन बीमा कराने के चक्कर में उनकी कमाई की ट्रिक खुल गई। उनकी इस चालाकी को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
वहीँ जब पुलिस ने एलआईसी बीमा एजेंट की शिकायत के बाद छानबीन करनी शुरू की तो उन्होंने दो युवतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके मुँह से सारा सच उगलवा लिया। आरोपी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने युवक को मां का बीमा कराने के नाम से बुलाया था। ऐसे ही फोन करके वो कई युवकों को कमरे पर बुलाती थीं। झांसे में लेकर लाखों कमा लेती थीं।
पंचकूला की पुलिस के हाथ ऐसी दो युवतियां लगीं जो फोन कर युवकों को अपने कमरे में बातों में फंसा कर बुलाती थीं। फिर व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। वहीँ बदनामी के डर के कारण युवक से लाखों रुपए ऐंठ लेती थीं। पंचकूला के सेक्टर 12 के एक किराए के मकान पर दो युवतियां और एक व्यक्ति अपने गैंग के साथ वारदातों को अंजाम देती थीं, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब एक LIC एजेंट को इन्होंने LIC करवाने के बहाने से अपने कमरे में सेक्टर 12 में बुलाया। अपने गैंग के अन्य साथियों को बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया और कई घंटे बंधक बनाकर उससे 55 हजार रुपए लूट लिए। अश्लील वीडियो बनाकर युवक को धमकाया भी।
Faridabad News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, घर से 22 दिन से था लापता, हत्या की आशंका
महिलाओं का धंधा तब चौपट हो गया जब पीड़ित व्यक्ति पंचकूला के सेक्टर 14 थाना में पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में जांच करनी शुरू कर दी। फिर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 12 से गैंग की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।