India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: लगातार आत्महत्या के मामलों का सामने आना एक बेहद गंभीर समस्या है। किसी न किसी कारण मानव अपना आपा खो बैठता है और खुदको मौत के घाट उतार लेता है। ऐसा ही एक हादसा गुरुग्राम से सामने आया जहाँ एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, गुरुग्राम में 21 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट रिहायशी सोसायटी में फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूद गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Haryana Accident: एक नींद की झपकी ने ले ली दो युवकों की जान, डिवाइडर से टकराई कार, 3 अन्य हुए घायल
सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। बुल्डिंग से कूदने के बाद भी महिला की साँसे बची हुईं थी। इस हालत में देख फ़ौरन युवती को अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की मूल निवासी महिला मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी और एक बुजुर्ग दंपति की मदद कर रही थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये हादसा1 दिसंबर का। दरअसल इस युवती ने रात करीब 8:30 बजे उसने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस ने इस दौरान एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।