होम / Panipat Crime News : खतरनाक हथियार से हमला करने मामले में 3 तीन आरोपी गिरफ्तार

Panipat Crime News : खतरनाक हथियार से हमला करने मामले में 3 तीन आरोपी गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Panipat Crime News : थाना किला पुलिस ने राजाखेड़ी गांव में युवक व उसके परिजनों पर खतरनाक हथियार के हमला करने मामले में तीन अरोपियों को सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रदीप, संदीप व सत्यनारायण उर्फ लाली निवासी राजाखेड़ी के रूप में हुई। आरोपी प्रदीप व संदीप सगे भाई है। थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश किया, जहां से आरोपी संदीप व सत्यनारायण को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी प्रदीप से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Panipat Crime News : सुमित पर अपनी ड्यूटी करवाने का दबाव बना रहा था

सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि थाना किला में राजेश पत्नी सत्यवान निवासी राजाखेड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके दो बेटे है। छोटा बेटा सुमित बराना गांव में स्थित एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। उसी ब्रांच में ही गांव निवासी कुलदीप उर्फ सोनू सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ है। कुलदीप उर्फ सोनू कई दिन पहले कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था।

बेटे सुमित ने अपनी ड्यूटी के साथ ही 9 दिन तक कुलदीप की ड्यूटी भी की थी। अब भी कुलदीप उसके बेटे सुमित पर अपनी ड्यूटी करवाने का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर 10 अगस्त को सुमित के साथ कुलदीप की कहासुनी हो गई। सुमित अपने घर पर आ गया था। रात करीब 10:45 बजे बेटा सुमित व अमित घर पर सो रहे थे, तभी कुलदीप ने सुमित के पास फोन कर घर के बाहर बुलाया। सुमित ने घर से बाहर आने के लिए मना कर दिया।

लकड़ी काटने वाले दरात से चोटे मार रहा था

कुछ समय बाद कुलदीप ने उनके मकान का दरवाजा खटखटाया आवाज लगाई। बेटा सुमित दरवाजे के पास गया और दरवाजा खोला। वह भी उठकर बेटे के पीछे पीछे बाहर निकली और देखा बेटे सुमित को सचिन उर्फ लाली ने पकडा हुआ था और कुलदीप तेजधार हथियार लकड़ी काटने वाले दरात से चोटे मार रहा था। संदीप ने लठ्ठ से वार किया। यह देख उसने बड़े बेटे अमित को आवाज लगाई और बीच बचाव करने लगी तो प्रदीप ने उसके भी दोनों हाथों पर चाकू से वार किये।

जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए आरोपी

उन्होंने बचाव में शोर मचाया तो पड़ोसियों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने सुमित को गंभीर चोट मारकर उसके हाथ का अंगुठा काट दिया। बड़े बेटे अमित ने उसको व सुमित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टर ने सुमित को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहा सुमित का उपचार चल रहा है। थाना किला में राजेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Young Man Drowns in Canada Swimming Pool : करनाल का युवक कनाडा में स्विमिंग पूल में नहाते हुए डूबा

Bihar Murder News : पारिवारिक कलह के चलते एक ही परिवार के 5 लोग बने काल का ग्रास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT