India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला जिले में अचानक एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, इस हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई है ।बुधवार को यहाँ पर ईंटो से बनी भारी दीवार गिर गई। दिवार के गिरने से तीन बच्चों की दब कर मौत हो गई । पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चो के शवों को नकालने का प्रयास किया ।आपको बता दें इन तीन बच्चों का परिवार 14 साल से यहां पर ईंट के भट्टे पर काम करता था।
दरअसल यह घटना पंचकूला के रायपुर रानी के गांव जासपुर- ककराली की है। इलाके में एक ईंट भट्टा की दीवार बुधवार को गिर गई । जिसके कारण तीन बच्चे उस दिवार की चपेट में आ गए और मलबे में दब गए । बच्चो को मलबे से निकाल कर रायपुर रानी के अस्पताल लाया गया है। परिजनों से जानकारी मिली कि बच्चे शेड के नीचे खेल रहे थे । अचानक से भट्टे की दीवार गिर गई और कुल 4 बच्चे दब गए थे। इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई और एक को हल्की चोट आई है। मृतक बच्चों की पहचान रफिया जो केवल 7 साल की थी, जिशान जो सिर्फ4 साल का मासूम बच्चा था औरईशान जिसकी उम्र मात्र 2 साल की थी ।
BJP Candidate Karnal : भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को दी टिकट
सूत्रों के मुताबिक़ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर गौरव प्रजापति ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लेकर आए गया था तो दो बच्चों की मौत हो चुकी थी।पर उन चार बच्चो में से एक की मौत इलाज दौरान हो गई।बच्चो की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । बच्चों के शवों को रायपुर रानी के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। पुलिस जांच में जुट गई हैं। इस सारे मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही है । पुलिस इस बाक्त की जाँच में लगी हुई है कि आखिर किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और मासूम बच्चो की जान गई ।
Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baisakhi Festival : प्रदेश के ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जो कि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान भाजपा का स्टेट सेक्रेटरी…
अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड…
44 करोड़ की लागत से बने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का करेंगे उद्घाटन 1.75 करोड़ की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को रोकने…
फतेहाबाद के जाखल इलाके के सरपंच के घर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर सीसीटीवी कैमरे…