India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Liquor : पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण व भय रहित माहौल में संपन्न करवाने के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत सोमवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थान से 4 युवकों को अवैध शराब की तस्करी करते व बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 103 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सीआईए वन की एक टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान हरिसिंह कॉलोनी में मौजूद थी। तभी नूरवाला अड्डा की और से दो युवक एक बाइक पर गत्ता पेट्टी रखकर आए। युवक पुलिस टीम को देखकर बाइक को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे।
पुलिस टीम दोनों युवकों को मौके पर काबू कर बाइक पर रखी 6 गत्ता पेटीयों को चेक किया तो देसी शराब की बोतलें मिली। शराब का लाइसेंस पर परमिट मांगने पर दोनों युवक कोई भी कागजात पेश नहीं की सके। गिनती करने पर 24 बोतल, 48 अध्धे व 100 पव्वे अवैध देसी शराब पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश निवासी हरिसिंह कॉलोनी व पंकज निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में हुई।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने दीनानाथ कॉलोनी में आश्रम के पास गली में अवैध शराब बेचते आरोपी नरेंद्र निवासी दीनानाथ कॉलोनी को 1 बोतल, 10 अध्धे व 16 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार तहसील कैंप की दूसरी टीम ने तहसील कैंप जट्टू चौक के पास गली में अवैध शराब बेचते आरोपी लखविंदर निवासी कृष्ण नगर को 2 बोतल, 10 अध्धे व 8 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया।
उन्होने बताया इसी प्रकार थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस टीम ने उरलाना रोड पर गुरुद्वारा के पास आरोपी महिपाल निवासी अटावला को 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Kurukshetra News : एक दर्जन बदमाशों ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर किया जानलेवा हमला
Bhiwani Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Karnal : प्रदेश के जिला रोहतक में कल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: पानीपत जिले में एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर…
बोले- 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी प्रदेशवासियों का बसों से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holiday: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana New Cabinet: हरियाणा में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Choudhry: हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री…