India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। दरअसल, गुजरात पुलिस ने हरियाणा के एक 29 साल के सीरियल किलर को दबोचा है। दरअसल इस सीरियल किलर ने चार राज्यों में ट्रेनों में चार लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वलसाड जिले में एक 19 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इस खबर को जानने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
दरअसल, हरियाणा के रोहतक का रहने वाला राहुल सिंह जाट को 24 नवंबर को वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। यह जांच तब शुरू हुई जब 14 नवंबर को उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास किशोरी का शव मिला, किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़िता पर पीछे से हमला हुआ है और हमला तब हुआ जब वो उस दिन शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। इस दौरान उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी बुरी तरह हत्या कर दी गई।
Haryana Weather Update: केवल एक बारिश हरियाणा वालों की छुड़ाएगी कंपकंपी, IMD ने जारी किया अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक वलसाड के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्थल पर जो टी-शर्ट और बैग छोड़ा था। वो पुलिस के लिए एक अहम सुराग बन गए। इस दौरान उन्होंने कहा, एक फुटेज से पुलिस को संदिग्ध की साफ तस्वीर मिली, जिसकी पहचान सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल के एक अधिकारी ने राहुल जाट के रूप में की थी। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में एक मामले में जेल से बाहर आने के बाद उसने अपराध किया।
इस दौरान एसपी ने एक और बड़ा खुलासा किया और कहा, स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में रविवार रात को जाट को वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जाट ने काफी यात्रा की और समय समय पर अपना स्थान बदलता रहा। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि वो कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार वारदातों को अंजाम दे चुका है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : टोहाना में किसान नेता राकेश टिकैत ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana GST Collection : पहलवान खिलाड़ी एवं विधायक विनेश फोगाट…
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह अप्रैल से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPV Virus Outbreak : कोविड-19 के पांच साल बाद, चीन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dence Fog In Haryana : हरियाणा में ठंड चरम पर…