India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Wanted Criminal Arrested : एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने बहन को जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी दलजीत उर्फ जीता निवासी बूढा खेड़ा जीन्द उक्त मामले में एक साल से फरार चल रहा था। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को करनाल के निसिंग से गिरफ्तार किया।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में वीरवार को प्रेसवार्ता कर उक्त प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दलजीत उर्फ जीता वर्ष 2010 से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था। आरोपी के खिलाफ पानीपत में जान से मारने की धमकी देने की वारदात का एक मामला थाना समालखा में व हत्या की वारदात का एक मामला माडल टाउन थाना में दर्ज है। इसके अतिरिक्त जीन्द में हत्या, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, चोरी व प्रिजनर एक्ट की वारदातों के 10 मुकदमें दर्ज है। रोहतक में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। अगस्त 2022 में बेटी की शादी में शामिल होने की अर्जी लगाकर जेल से 7 दिन की छुट्टी पर बाहर आया और उसके बाद वापिस पेश नहीं हुआ। आरोपी ने इसके बाद फरारी के दौरान जमीनी विवाद के चलते अगस्त 2023 में समालखा में बहन के घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे थाना समालखा में पूनम पत्नी ज्ञान प्रकाश निवासी समालखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी को पकड़ने व सूचना देने संबंध में जुलाई 2024 में पानीपत पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह की और से आरोपी पर 5 हजार रूपये का इमान घोषित किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलजीत उर्फ जीता को शुक्रवार को माननीय न्यायायल में पेश किया जाएगा।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी दलजीत उर्फ जीता ने मार्च 2022 में पानीपत शुगर मिल के सामने फाइनेंस के ऑफिस में नाबालिग 17 वर्षीय चिराग उर्फ गौरव निवासी आजाद नगर की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस टीम ने वारदात के दो महीने के दौरान ही आरोपी दलजीत उर्फ जीता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
आरोपी ने पूछताछ में नाबालिग की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारते हुए बताया था कि उसकी संजय कॉलोनी के सोमबीर व राजनगर के नीरज के साथ काफी समय से दोस्ती है। 24 मार्च 2022 की देर शाम को शुगर मील के सामने नीरज के ऑफिस में बैठे थे। वहा पर तीन चार लड़के और बैठे थे। उसने चिराग उर्फ गौरव को पैसे देकर खाने पीने का सामान मंगवाया था।
चिराग काफी देर में सामान लेकर आया तो इस बात को लेकर उसकी चिराग के साथ कहासुनी हो गई। उसने पिस्तौल निकालकर चिराग को गोली मारकर उसकी हत्या की दी और मौके से फरार हो गया था। हत्या की उक्त वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में नवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी आजाद नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। उक्त मामले में पानीपत जेल में बंद था। आरोपी अगस्त 2022 में बेटी की शादी में शामिल होने की अर्जी लगाकर जेल से 7 दिन की छुट्टी पर बाहर आया और उसके बाद वापिस पेश नहीं हुआ।
Rape Case Filed Against Narwana MLA : जींद जिले के विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
Charkhi Dadri News: कबाड़ बेचने के बहाने बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, 4 पर मामला दर्ज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…